उपसर्ग
वे शब्दांश जो किसी शब्द के प्रारंभ में जुड़कर किसी नए सार्थक शब्द का निर्माण करते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं ।
जैसे -
भर उपसर्ग से बने शब्द - भरसक,भरपेट
उन उपसर्ग से बने शब्द - उनतीस,उनतालीस
सम् उपसर्ग से बने शब्द - संवाद, संगम, संहार, संयोग
अ उपसर्ग से बने शब्द - अधर्म, अनाथ, अचल, अज्ञान
औ उपसर्ग से बने शब्द - औगुन, औघर
प्रत्यय
वे शब्दांश जो किसी शब्द के अंत में जुड़कर किसी नए सार्थक शब्द का निर्माण करते हैं, प्रत्यय कहलाते हैं ।
औती प्रत्यय से बने शब्द - मनौती, बिहौती
आय प्रत्यय से बने शब्द - मनाय, पढ़ाय, लड़ाय, जोताय, सुनाय
आवा प्रत्यय से बने शब्द - चढ़ावा, पहनावा, दिखावा
No comments:
Post a Comment
Note: Only a member of this blog may post a comment.